
कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर फराह खान का नया अवतार देखने को तैयार हो जाइए। जल्द ही कलर्स टीवी पर उनका शेफ वाला
अवतार नजर आने वाला है।
‘फराह की दावत’ नाम से उनका कुकरी शो आने वाले समय में आपका मनोरंजन करने को तैयार है।
खासबात यह है कि उनके इस शो में बाॅलीवुड के नामी सितारे भी शामिल होंगे। शाहरूख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण
जैसे नाम फिलहाल सामने आ रहे हैं।
ढेरों सिंगिंग, डांसिंग रियालटी शो में जज बनकर वाहवाही लूटने वाली फराह खान पिछले दिनों बिग बाॅस हल्ला बोल में एंकरिंग करती
दिखीं थीं, पर अब वह किचन में अपना हाथ आजमाएंगी।
अपने इस शो पर बात करते हुए फराह कहती हैं, मैं 17 साल की उम्र से खाना बना रही हूं और मेरे परिवार को मेरे हाथ का खाना बेहद पसंद भी है।
मैं अभी भी अक्सर किचन में नई-नई रेसिपी टाई करती रहती हूं। ऐसा करना मुझे शांति और सुकून देता है। इतना ही नहीं कुकिंग करके मैं दूसरों को खुश कर पाती हूं और यह मुझे बहुत
अच्छा लगता है।
फराह यह भी मानती हैं कि आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर जाता है। वह पति शिरीश कुंदर से अपने रिश्ते को भी इससे
जोड़ती हैं। वह कहती हैं, देखिए मैंने शिरीश के लिए एक बार खास खाना बनाया था और उसके बाद ही हमारा रिश्ता परवान चढ़ने लगा,
अब तो हम शादीशुदा हैं।
मैं अभी भी उनकी पसंदीदा डिशेस बनाती हूं, जिसमें फ्राइड प्राॅन्स भी शामिल हैं। मेरे बच्चे भी मेरे हाथ के
खाने को पसंद करते हैं।
पर हां, फराह का यह शो भीड़ में शामिल आम सा कुकरी शो नहीं है। इसमें गपशप और खाने को बेमिसाल तरह से मिक्स किया गया
है। दरअसल बाॅलीवुड की दुनिया से कई चमकते सितारे जो फराह के दोस्त भी हैं, इस शो में उनके मेहमान तो बनेंगे ही, खाना बनाने
में उनकी मदद भी करेंगे। सूत्रों की मानें तो शाहरुख और अभिषेक के साथ शूटिंग शुरू होने वाली है, वहीं कई दूसरों से बात चल रही है।
Catch more celebrity scoops, TV drama, and movie updates in our Entertainment section.
From red carpets to streaming originals, PanAsiaBiz keeps you in the loop.


